Skip to main content

राजस्थान में दादा की अस्थियों को अंतिम विदाई देता पोता; बिहार में ड्यूटी पर पहुंचने के लिए 50 साल की नर्स ने 3 दिन में साइकिल चलाना सीखा

राजस्थान के बूंदी मेंये बेहद भावुक कर देने वाले पल थे, जब 68 दिन बाद गुरुवार को मोक्ष कलशयात्रा बस 16 अस्थिकलश लेकर हरिद्वार के सफर पर रवाना हुई। अपने मृत परिजनों की अंतिम निशानी अब नहीं बची थी। किसी के पिता, किसी के दादा तो किसी की मां की अस्थियां उन कलशों में थीं। पोता अपने दादाजी की अस्थियों को चूम रहा था। बेटी का चेहरा मां की अस्थियों को हरिद्वार रवाना करते वक्त आंसुओं से भीगा था...।

पत्नी-बच्चों से बोला- मैं आता हूं; नहीं लौट सका

तस्वीर मध्य प्रदेश के दतिया जिले की है। यहां आंधी से कई पेड़ गिर गए। तीन लोगों की मौत हो गई। आंधी आते ही चीना गांव के काशीराम ने पत्नी-बच्चों को घर भेजा, बोला- मैं आता हूं, लेकिन एक पेड़ उसी पर गिर पड़ा।

यह तस्वीर आंखों में सपनों और हाथों में दुनियाभर की खुशियों की है

तस्वीर राजस्थान के चूरु जिले की है। यहां गुरुवार को पटवारी व गिरदावर संघ की ओर से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवार को राशन सहित अन्य सामग्री बांटी गई। तेज धूप में नंगे पैर घूमते एक बच्चे को जब अधिकारियों ने चप्पल पहनाई और खाने के लिए बिस्किट दिए, तो उसका चेहरा ऐसे खिला जैसे दुनियाभर की खुशी मिल गई। अन्य बच्चे भी राहत की नजरों से ताकने लगे।

50 साल की नर्स ड्यूटी के लिए 3 दिन में सीखी साइकिल

तस्वीर बिहार केऔरंगाबाद की है। यहांलॉकडाउन में जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हुआ तो 50 साल की नर्स मुन्नी बाला सुमन 20 दिनों तक पैदल कई किमी दूर डेरा से अस्पताल ड्यूटी की। मुन्नी ने तीन सप्ताह पहले 4600 रुपए में एक साइकिल खरीदी और अस्पताल परिसर में चलाने की कोशिश शुरू कर दी। तीन दिनों में वह साइकिल सीख गई। चौथे दिन से अपने डेरा से ड्यूटी साइकिल से जाना शुरू कर दिया।

गर्मी में पानी के लिए संघर्ष

तस्वीर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है। यहां गर्मी ही नहीं हर मौसम में पानी की समस्या होती है। लेकिन गर्मी में यह काफी बढ़ जाती है। एक मटके पानी के लिए भी लोग 3 किमी दूर स्यापनपाड़ा गांव जाते हैं। ये गांव नॉनकमांड क्षेत्र में शामिल हैं, यहां पर यदि 500 मीटर गहरा खोद भी दिया जाए तो भी पानी नहीं आता है। यहां पाइप लाइन लीकेज में से पानी भरने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। इस गांव में न तो हैंडपंप हैं और न ही तालाब। गांव में करीब 150 से ज्यादा परिवार हैं।

पानी के लिए जान 150 फीट गहरे कुंए के अंदर

तस्वीर राजस्थान के बाड़मेर जिले की है। रेतीले समंदर में पानी सदियों से किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा है। पश्चिमी राजस्थान में पानी की समस्या का अपने स्तर पर समाधान गांवों में किया जाता है। ऐसा ही एक प्रयास है, पारंपरिक बेरियों और कुओं का निर्माण। ये यहां सबसे जोखिम वाले कामों में से एक है। अपने हाथों से एक एक बाल्टी मिट्टी निकाल कर लोग कुंए खोदते हैं। आलम अभी भी वही है लेकिन मशीनों के आने के बाद कच्ची और मिट्टी की दीवारें सीमेंट की बनने लग गई है। पथरीली जमीन तोड़ने के लिए ग्राइंडर सरीखी मशीनों का साथ मिल रहा है और तपती जमीन के अंदर पंखे थोड़ा काम करने लायक माहौल बना रहे हैं। क्षेत्रफल के लिहाज से राज्य के दूसरे सबसे बड़े जिले में 46 डिग्री तापमान में जमीन से 150 फीट गहराई में कामगारों का जान जोखिम में डाल कर किया जा रहा पानी को तलाशने का जतन सही मायने में किसी चुनौती से कम नहीं है।

25 दिन में बिक गया 250 करोड़ का गेहूं

तस्वीर कोटा के राजस्थान की है। यहां लॉकडाउन के दौरान भामाशाह मंडी में सोना बरस रहा है। यहां 25 दिन में लगभग 250 करोड़ का गेहूं बिक गया। मंडी में 13 अप्रैल से कारोबार शुरू हुआ। इसके बाद से 25 दिन गेहूं का कारोबार हुआ है। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद खुली मंडी में अब तक खुली नीलामी में 15 लाख क्विंटल गेहूं का कारोबार हुआ है, जो 1700-1800 रुपए क्विंटल बिका। इसमें 10 दिन हड़ताल भी रही है। 28 मई तक करीब 20 हजार किसान गेहूं बेच चुके हैं। बुधवार को करीब 1.50 लाख बोरी गेहूं आया था। दो दिन से पूरी मंडी गेहूं से अटी है।

गर्मी के दौरान छाया की तलाश में ट्रेन के नीचे जिंदगी

तस्वीर राजस्थान के अलवर की है। रेल की पटरियों पर सोना खतरनाक है। यह जानते हुए भी तेज धूप से बचाव के लिए दोपहर में कुछ श्रमिक माल गोदाम पर खड़ी मालगाड़ी के एक डिब्बे के नीचे सो गए।

बिहार में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाया आइसोलेशन सेंटर

तस्वीर बिहार के पटना की है। यहां के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आइसोलेशन सेंटर के लिए बेड लगा दिए गए। बिहार कोरोना से जंग में हर स्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार है। इसके लिए कई निजी कॉम्प्लेक्स को भी चिन्हित किया गया है।

यह तस्वीर डराने वाली है: मरीज बढ़ रहे हैं, लॉकडाउन की छूट में ऐसा न करें

तस्वीर बिहार के भागलपुर की है।लॉकडाउन-4 में सरकार ने हल्की छूट क्या दी, लोगों ने अपना सामाजिक दूरी का दायरा ही तोड़ दिया। बाजार में आम दिनों जैसी भीड़ लगी।

जेठ की गर्मी में धुंध की ठंडक...6 डिग्री गिरा पारा

तस्वीर झारखंड के रांची शहर की है। गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे अधिकतम तापमान 6 डिग्री गिर गया। 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 22.2 डिग्री दर्ज किया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Grandson giving final farewell to grandfather's ashes, nurse's passion to get on duty and


https://ift.tt/2M53vno

Comments

Popular Posts

सेठ ने फ्लाइट से वापस बुलवाया था, दूसरी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हो गया तो भगा दिया, तीन दिन स्टेशन पर भूखे पड़े रहे

सेठ को काम शुरू करना था तो उन्होंने हमें फ्लाइट से मेंगलुरू बुलवाया था। वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब दूसरी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है, इसलिए तुम्हारी जरूरत नहीं। हमने वापस जाने के लिए किराया देने का कहा तो बोले, तुम्हें पहले ही फ्लाइट से बुलवाया है, मेरा काफी पैसा खर्च हो गया। अब जाने का किराया नहीं दे सकता। अपने हिसाब से निकल जाओ। इसके बाद हम बड़ी मुश्किल से मुंबई तक आए। मुंबई स्टेशन पर तीन दिन तक पड़े रहे क्योंकि वापस जाने का किराया ही नहीं था। दो दिन से खाना नहीं खाया था। कृष्णकांत धुरिया नाम के ऑटो चालक ने खाना खिलवाया। उन्हीं के मोबाइल पर रिश्तेदार से पांच सौ रुपए डलवाए, तब कहीं जाकर गोरखपुर के लिए निकल पा रहे हैं। यह दास्तां गोरखपुर से मेंगलुरू गए उन आठ मजदूरों की है, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर तीन दिनों तक फंसे रहे। तीन दिन भूखे थे। इन लोगों का हाल देखकर ऑटो चालक कृष्णकांत ने बात की और इन्हें तिलक नगर में शिव भोजन में खिलाने ले गया। वहां 5 रुपए में खाना मिलता है। वहां 5 रुपए में इन लोगों को एक की बजाए दो-दो प्लेट खाना दिया गया। फिर कुशीनगर ट्रेन से ये ...

इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम देवबंद में कुरआन के साथ गीता, रामायण और वेदों की ऋचाएं भी पढ़ाई जा रहीं

यूपी के देवबंद में 164 साल पुराना एशिया का सबसे बड़ा इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम कुरआन, हदीस की शिक्षा और अपने फतवों के लिए पहचाना जाता है। आम तौर पर यहां की लाइब्रेरी में दाढ़ी और टोपी वाले स्टूडेंट कुरआन की आयतें, वेदों की ऋचाएं और गीता-रामायण के श्लोकों का उच्चारण करते मिल जाएंगे। दरअसल यह संस्थान छात्रों को गीता, रामायण, वेद, बाइबिल, गुरुग्रंथ और अन्य कई धर्मों के ग्रंथों की शिक्षा भी देता है। दारुल उलूम के बारे में इस जानकारी से अधिकांश लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन हर साल यहां से पास होकर ऐसे स्पेशल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों की तादाद करीब 300 है। इनमें 50 सीटें हिंदू धर्म के अध्ययन के लिए होती हैं। यहां छात्र मौलवी की डिग्री के बाद स्पेशल कोर्स चुन सकते हैं दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी बताते हैं कि यहां छात्र मौलवी की डिग्री के बाद स्पेशल कोर्स चुन सकते हैं। यहां शिक्षा के 34 विभाग हैं, 4 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हर साल अध्ययन करते हैं। उस्मानी बताते हैं कि 24 साल पहले देवबंद की कार्यकारी समिति ने यह स्पेशल कोर्स चलाने का फैसला किया था। इसके त...