Skip to main content

गुड़गांव में लॉकडाउन-4 में तीन गुना हुए कोरोना संक्रमित, यहां थाने में घुसने से पहले पुलिसवालों के जूतें भी होंगे सैनिटाइज

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 1923 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस समय कोरोना का हॉट स्पॉट गुड़गांव बन गया है। लॉकडाउन-4 में गुड़गांव के अंदर तीन गुना कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं। यानि महज 13 दिन में मरीज तीन गुना हो गए 677 पहुंच गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक के लिए चुनौती खड़ी हो गई है।

अब पुलिसकर्मियों के जूते भी होंगे सैनिटाइज
गुड़गांव में अब पुलिसकर्मी थानों में सीधे जूते पहनकर नहीं जाएंगे। उन्हें सबसे पहले अपने जूते थाने के बाहर सैनिटाइज करने पड़ेंगे। उनके जूतों को कैमिकल में रखा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें पहनने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने ये आदेश जारी किए हैं।

पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने का कहना है कि संक्रमित मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद अब डॉक्टर थानों में हर पुलिसकर्मियों की जांच करेंगे। पुलिसकर्मियों के लक्षण को देखेगें और उनके सैंपल भी लिए जाएंगे।

गुड़गांव में लॉकडाउन-4 के दौरान संक्रमित में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
गुड़गांव में पहले 100 मरीज 53 दिन में आए थे जबकि लॉकडाउन की बात करें तो तीसरे चरण में यहां कुल मरीजों की संख्या 203 थी लेकिन चौथे चरण में आंकड़ा 677 जा पहुंचा है। चौथे चरण में गुड़गांव के अंदर हॉट स्पॉट भी बढ़कर 63 हो गए हैं। पहले चरण में हॉट स्पॉट की संख्या 0 थी। दूसरे चरण में 9, तीसरे में 35 थी। अब पांचवा चरण जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सरकार के लिए चिंता का विषय है, जब बहुत सी छूट दे दी गई हैं।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 1923 पहुंचा

  • अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ गुड़गांव में 677, फरीदाबाद में 339, सोनीपत में 199, झज्जर में 97, नूंह में 70, अंबाला में 50, पलवल में 58, पानीपत में 61, पंचकूला में 26, जींद में 27, करनाल में 50, रोहतक में 31, महेंद्रगढ़ में 39 रेवाड़ी में 23, सिरसा में 15, फतेहाबाद में 15, यमुनानगर में 9, हिसार में 31, कुरुक्षेत्र में 27, भिवानी में 13, कैथल में 18, चरखी-दादरी में 13 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
  • हरियाणा में अब कुल 971 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 224, फरीदाबाद में 153, सोनीपत में 146, नूंह में 65, झज्जर में 92, अंबाला में 40, पलवल 41, पानीपत में 37, पंचकूला में 25, जींद में 24, करनाल में 20, यमुनानगर में 8, सिरसा में 9, रोहतक में 11, महेंद्रगढ़ में 19, भिवानी में 6, हिसार में 5, कैथल में 5, फतेहाबाद में 7, कुरुक्षेत्र में 13, चरखी दादरी में 1, रेवाड़ी में 4 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। अमेरिका से लौटे 2 मरीज ठीक हुए हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच हर दिन बड़ी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं। इस समय 1 लाख से ज्यादा टेस्ट पूरे प्रदेश में किए जा चुके हैं।


https://ift.tt/2ZQD6Sa

Comments

Popular Posts

कश्मीर में घुसपैठ के नए रास्ते ढूंढ रहे हैं आतंकी, पहली बार द्रास में नियंत्रण रेखा पर मिले लॉन्च पैड, इंटेलिजेंस के मुताबिक 4 आतंकी यहां से घुसपैठ कर चुके हैं

पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद आतंकवादी भारत में घुसपैठ के नए रूट्स ढूंढ रहे हैं। सुरक्षाबलों की ताजा इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंफिलट्रेशन रूट्स ढूंढने के अलावा लॉन्च पैड पर मौजूद आतंकियों की संख्या में कमी आई है। भास्कर के पास इंटेलिजेंस की वो रिपोर्ट हाथ लगी है जिसमें आतंकी घुसपैठ और लॉन्च पैड से जुड़ी पूरी जानकारी है। अप्रैल 2020 में 465 आतंकी जम्मू कश्मीर के अलग-अलग सेक्टर से सटी सरहदों के उस पार मौजूद थे। जबकि मई में इनकी संख्या 9 फीसदीघटकर 428 हो गई है।पिछले साल मई में यहसंख्या 439 थी, यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल घुसपैठ की फिराक में मौजूद आतंकी कम हुए हैं। द्रास सेक्टर का दोमेल आतंकवादियों के नए लॉन्च पैड के तौर पर सामने आया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 16 आतंकी पीओके से दोमेल में घुसपैठ की प्लानिंग कर रहे थे। इनपुट के मुताबिक, 4 आतंकी घुसपैठ कर भी चुके हैं। इंटेलिजेंस के मुताबिकपीओके से दोमेल में चार आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। कश्मीर इलाके में केरन, तंगधार और माच्छिल सेक्टर और जम्मू के पुंछ, भिंबर गली और कृष्ण...