Skip to main content

कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में दूसरी बार हो सकती है बर्फबारी, मनाली में देशभर से पहुंचने लगे पर्यटक

श्रीनगर/नई दिल्ली. कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। अब अफगानिस्तान की ओर से अगला पश्चिमी विक्षोभ दिसंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है। इससे कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में अगली बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल, पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण अगले दो दिन तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में तापमान में सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आएगी।

श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रहा। कश्मीर में पिछले एक महीने में तीन बार बर्फबारी हुई। इनका कारण भी पश्चिमी विक्षोभ है। इससे नवंबर के शुरू में कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी हुई थी। जबकि 15 से 17 नवंबर तक कम ऊंचाई वाले इलाकों और 24 नवंबर तक कश्मीर के उन इलाकों में बर्फबारी हुई, जो समुद्रतल से 2 हजार मीटर से भी कम की ऊंचाई में हैं। सामान्य रूप से इन इलाकों में दिसंबर में बर्फबारी होती है।

लगातार पांचवें दिन श्रीनगर- लेह हाइवे बंद

जोजिला पास, सोनमर्ग, जीरो पॉइंट, मीनमर्ग और द्रास में भारी बर्फबारी के कारण लगातार पांचवें दिन यह 434 किमी लंबा हाइवे बंद रहा। सीमा सड़क संगठन ने करगिल से जीरो पॉइंट तक बर्फ हट दी है।

मनाली में जबरदस्त बर्फबारी, पर्यटक पहुंचे

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली पर्यटनों स्थलों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। आमतौर पर इन दिनों पर्यटक देशभर से हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में बहुत बड़ी संख्या में जाते थे। लोग इस बार भी पहुंचे हैं, लेकिन अभी संख्या कम है।

छत्तीसगढ़ में सबसे ठंडा अंबिकापुर

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बदली छाई रही, कई जगह बूंदाबांदी हुई। बिलासपुर और सरगुजा में तापमान में गिरावट हुई। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सबसे अधिक माना में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। अगले एक दो दिन में भी बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर श्रीनगर- लेह हाइवे की है। (फोटो : आबिद भट)


https://ift.tt/39l87Td

Comments

Popular Posts

कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी बसपा; भाजपा विधायक की याचिका पर भी होगी सुनवाई

बहुजन समाज पार्टी बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर करेगी। इसके साथ ही भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी याचिका को खारिज करने और बसपा के विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ अपील की है। मामले की सुनवाई जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ करेगी। कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष मामले में 24 जुलाई को ही आदेश पारित करते हुए याचिका खारिज कर दी गई थी, लिहाजा उसके कोई मायने नहीं। भाजपा नई याचिका दायर सकती है। अब मदन दिलावर द्वारा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा याचिका को खारिज करने के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी गई है। साथ ही बसपा के 6 विधायकों के विलय के खिलाफ भी फिर से याचिका लगाई गई है। बसपा राष्ट्रीय पार्टी, अध्यक्ष की सहमति के बिना विलय संभव नहीं बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि पार्टी महासचिव ने व्हिप जारी किया हुआ है, जिसमें कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के आदेश हैं। अगर फ्लोर टेस्ट मैं व्हिप का उ...

सेठ ने फ्लाइट से वापस बुलवाया था, दूसरी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हो गया तो भगा दिया, तीन दिन स्टेशन पर भूखे पड़े रहे

सेठ को काम शुरू करना था तो उन्होंने हमें फ्लाइट से मेंगलुरू बुलवाया था। वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब दूसरी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है, इसलिए तुम्हारी जरूरत नहीं। हमने वापस जाने के लिए किराया देने का कहा तो बोले, तुम्हें पहले ही फ्लाइट से बुलवाया है, मेरा काफी पैसा खर्च हो गया। अब जाने का किराया नहीं दे सकता। अपने हिसाब से निकल जाओ। इसके बाद हम बड़ी मुश्किल से मुंबई तक आए। मुंबई स्टेशन पर तीन दिन तक पड़े रहे क्योंकि वापस जाने का किराया ही नहीं था। दो दिन से खाना नहीं खाया था। कृष्णकांत धुरिया नाम के ऑटो चालक ने खाना खिलवाया। उन्हीं के मोबाइल पर रिश्तेदार से पांच सौ रुपए डलवाए, तब कहीं जाकर गोरखपुर के लिए निकल पा रहे हैं। यह दास्तां गोरखपुर से मेंगलुरू गए उन आठ मजदूरों की है, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर तीन दिनों तक फंसे रहे। तीन दिन भूखे थे। इन लोगों का हाल देखकर ऑटो चालक कृष्णकांत ने बात की और इन्हें तिलक नगर में शिव भोजन में खिलाने ले गया। वहां 5 रुपए में खाना मिलता है। वहां 5 रुपए में इन लोगों को एक की बजाए दो-दो प्लेट खाना दिया गया। फिर कुशीनगर ट्रेन से ये ...