Skip to main content

यह सपना 15 साल के बच्चे का है, बच्चों सा अटूट भरोसा रखिए, सपना सच होगा

दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा ‘अपनी उम्मीदों का भारत’ थीम पर आयोजित अनूठी पेंटिंग प्रतियोगिता में देशभर से 7316 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। विजेता को दैनिक भास्कर के नव वर्ष के विशेष अंक के कवर पेज का हिस्सा बनने का मौका मिला है। 51 हजार रु. का पहला पुरस्कार जेनिल प्रकाशभाई डांगोदरा (सूरत)(पेंटिग, कवर इमेज में) , 31 हजार का दूसरा पुरस्कार स्नेहा साहनी (गोरखपुर) और 11 हजार का तृतीय पुरस्कार अद्रिजा सरकार (रांची) को मिला। ज्यूरी मेंबर्स के मुताबिक पेंटिग्स इतनी शानदार थीं कि विजेताओं का चुनाव करना मुश्किल था। ज्यूरी ने सांत्वना पुरस्कार में तय 10 प्रविष्टियों की बजाय 19 को चुना। सभी 19 को पुरस्कृत किया गया।

19 सांत्वना पुरस्कार, 1,000 रुपए सभी को दिए गए
आरती प्रविणगर गुसाई, कच्छ, गुजरात। अभिषेक शर्मा, भरतपुर, राजस्थान। आस्था सिंह, सतना, मप्र। डिम्पल राजपूत, इंदौर, मप्र। निष्ठा श्रीवास्तव, जबलपुर, मप्र। रोहन ठाकर, बांतवा, जूनागढ़, गुजरात। पूर्वा रात्रे, कोटा, छत्तीसगढ़। सुमित प्रजापत, मसूरिया, राजस्थान। सुप्रिया सरयाम, छिंदवाड़ा, मप्र। तन्मय सोनी, जोधपुर, राजस्थान। तन्वी पटेल, जबलपुर, मप्र। तान्या तिवारी, गाडरवारा, मप्र। विवेक चिराग शाह, अहमदाबाद, गुजरात। ममता के. राठोड, शदेलवाडा, गुजरात। श्रेयांक दुबे, सतना, मप्र। यक्षकुमार पंकजभाई चौहाण, भुज,गुजरात। नंदिनी कैलास वंजारी, जलगांव, महाराष्ट्र। श्रुति पियूषभाई भडियाद्रा, भावनगर, गुजरात। पार्थ किरनसिंह चौहान, सूरत, गुजरात।

द्वितीय पुरस्कार विजेता - स्नेहा साहनी की पेंटिंग
तृतीय पुरस्कार विजेता - अद्रिजा सरकार की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - पार्थ किरणसिंह चौहान की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - श्रुति पियुशभाई भदियाद्र की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - नंदीनी कैलाश वंजरी की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - यश पंकजभाई चौहान की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - श्रेयक दुबे की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - ममता किशोरभाई राठौर की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - विवेक चिराग शाह की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - तान्या तिवारी की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - तन्वी पटेल की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - तन्मय सोनी की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - सुप्रिया सरयाम की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - सुमित प्रजापत की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - रोहनन ठाकुर की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - पूर्वा रात्रे की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - निष्ठा श्रीवास्तव की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - डिम्पल राजपूत की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - आस्था सिंह की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - अभिषेक शर्मा की पेंटिंग
सांत्वना पुरस्कार विजेता - आरती गुसाई की पेंटिंग


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
This dream is of a 15-year-old child; Have unwavering faith in children, the dream will come true


https://ift.tt/3rGidVo

Comments

Popular Posts

सेठ ने फ्लाइट से वापस बुलवाया था, दूसरी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हो गया तो भगा दिया, तीन दिन स्टेशन पर भूखे पड़े रहे

सेठ को काम शुरू करना था तो उन्होंने हमें फ्लाइट से मेंगलुरू बुलवाया था। वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब दूसरी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है, इसलिए तुम्हारी जरूरत नहीं। हमने वापस जाने के लिए किराया देने का कहा तो बोले, तुम्हें पहले ही फ्लाइट से बुलवाया है, मेरा काफी पैसा खर्च हो गया। अब जाने का किराया नहीं दे सकता। अपने हिसाब से निकल जाओ। इसके बाद हम बड़ी मुश्किल से मुंबई तक आए। मुंबई स्टेशन पर तीन दिन तक पड़े रहे क्योंकि वापस जाने का किराया ही नहीं था। दो दिन से खाना नहीं खाया था। कृष्णकांत धुरिया नाम के ऑटो चालक ने खाना खिलवाया। उन्हीं के मोबाइल पर रिश्तेदार से पांच सौ रुपए डलवाए, तब कहीं जाकर गोरखपुर के लिए निकल पा रहे हैं। यह दास्तां गोरखपुर से मेंगलुरू गए उन आठ मजदूरों की है, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर तीन दिनों तक फंसे रहे। तीन दिन भूखे थे। इन लोगों का हाल देखकर ऑटो चालक कृष्णकांत ने बात की और इन्हें तिलक नगर में शिव भोजन में खिलाने ले गया। वहां 5 रुपए में खाना मिलता है। वहां 5 रुपए में इन लोगों को एक की बजाए दो-दो प्लेट खाना दिया गया। फिर कुशीनगर ट्रेन से ये ...

इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम देवबंद में कुरआन के साथ गीता, रामायण और वेदों की ऋचाएं भी पढ़ाई जा रहीं

यूपी के देवबंद में 164 साल पुराना एशिया का सबसे बड़ा इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम कुरआन, हदीस की शिक्षा और अपने फतवों के लिए पहचाना जाता है। आम तौर पर यहां की लाइब्रेरी में दाढ़ी और टोपी वाले स्टूडेंट कुरआन की आयतें, वेदों की ऋचाएं और गीता-रामायण के श्लोकों का उच्चारण करते मिल जाएंगे। दरअसल यह संस्थान छात्रों को गीता, रामायण, वेद, बाइबिल, गुरुग्रंथ और अन्य कई धर्मों के ग्रंथों की शिक्षा भी देता है। दारुल उलूम के बारे में इस जानकारी से अधिकांश लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन हर साल यहां से पास होकर ऐसे स्पेशल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों की तादाद करीब 300 है। इनमें 50 सीटें हिंदू धर्म के अध्ययन के लिए होती हैं। यहां छात्र मौलवी की डिग्री के बाद स्पेशल कोर्स चुन सकते हैं दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी बताते हैं कि यहां छात्र मौलवी की डिग्री के बाद स्पेशल कोर्स चुन सकते हैं। यहां शिक्षा के 34 विभाग हैं, 4 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हर साल अध्ययन करते हैं। उस्मानी बताते हैं कि 24 साल पहले देवबंद की कार्यकारी समिति ने यह स्पेशल कोर्स चलाने का फैसला किया था। इसके त...