Skip to main content

बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरते शत्रुघ्न सिन्हा का वीडियो बिहार चुनाव का बताकर वायरल, दावा सच नहीं

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंच पर भाषण देते शत्रुघ्न केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। अपने भाषण में सिन्हा नोटबंदी, ईवीएम, बेरोजगारी, GST जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।

वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव का बताया जा रहा है। बिहार चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव कांग्रेस के टिकट पर बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर वीडियो को बिहार का ही मानकर शेयर कर रहे हैं।

और सच क्या है ?

  • गूगल पर अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने पर सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ये बात सच है। 24 अक्टूबर को वे गया में एक जन सभा में भी शामिल हुए थे। लेकिन, बिहार चुनाव से जुड़ी किसी मीडिया रिपोर्ट में हमें वायरल हो रहा वीडियो नहीं मिला।
  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो को की-फ्रेम में बांट कर गूगल पर रिवर्स सर्च किया। Bihar Hub नाम के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 17 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया है। मतलब साफ है कि वीडियो का बिहार विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है।

  • Bihar Hub यूट्यूब चैनल के कैप्शन में इस वीडियो को झारखंड के जामताड़ा का बताया गया है। पड़ताल के दौरान हमें दैनिक भास्कर वेबसाइट की 10 महीने पुरानी एक खबर भी मिली। जिससे पुष्टि होती है कि शत्रुघ्न बिहार के जामताड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। खबर के साथ फोटो में वही मंच भी दिख रहा है, जो वायरल वीडियो में है।
  • साफ है कि शत्रुघ्न सिन्हा के 1 साल पुराने झारखंड के चुनावी भाषण को सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check: Shatrughan Sinha's video in which he criticizing Modi government on unemployment, economy. This video is actually not from the Bihar election


https://ift.tt/2JhGlMn

Comments

Popular Posts

सेठ ने फ्लाइट से वापस बुलवाया था, दूसरी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हो गया तो भगा दिया, तीन दिन स्टेशन पर भूखे पड़े रहे

सेठ को काम शुरू करना था तो उन्होंने हमें फ्लाइट से मेंगलुरू बुलवाया था। वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब दूसरी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है, इसलिए तुम्हारी जरूरत नहीं। हमने वापस जाने के लिए किराया देने का कहा तो बोले, तुम्हें पहले ही फ्लाइट से बुलवाया है, मेरा काफी पैसा खर्च हो गया। अब जाने का किराया नहीं दे सकता। अपने हिसाब से निकल जाओ। इसके बाद हम बड़ी मुश्किल से मुंबई तक आए। मुंबई स्टेशन पर तीन दिन तक पड़े रहे क्योंकि वापस जाने का किराया ही नहीं था। दो दिन से खाना नहीं खाया था। कृष्णकांत धुरिया नाम के ऑटो चालक ने खाना खिलवाया। उन्हीं के मोबाइल पर रिश्तेदार से पांच सौ रुपए डलवाए, तब कहीं जाकर गोरखपुर के लिए निकल पा रहे हैं। यह दास्तां गोरखपुर से मेंगलुरू गए उन आठ मजदूरों की है, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर तीन दिनों तक फंसे रहे। तीन दिन भूखे थे। इन लोगों का हाल देखकर ऑटो चालक कृष्णकांत ने बात की और इन्हें तिलक नगर में शिव भोजन में खिलाने ले गया। वहां 5 रुपए में खाना मिलता है। वहां 5 रुपए में इन लोगों को एक की बजाए दो-दो प्लेट खाना दिया गया। फिर कुशीनगर ट्रेन से ये ...

इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम देवबंद में कुरआन के साथ गीता, रामायण और वेदों की ऋचाएं भी पढ़ाई जा रहीं

यूपी के देवबंद में 164 साल पुराना एशिया का सबसे बड़ा इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम कुरआन, हदीस की शिक्षा और अपने फतवों के लिए पहचाना जाता है। आम तौर पर यहां की लाइब्रेरी में दाढ़ी और टोपी वाले स्टूडेंट कुरआन की आयतें, वेदों की ऋचाएं और गीता-रामायण के श्लोकों का उच्चारण करते मिल जाएंगे। दरअसल यह संस्थान छात्रों को गीता, रामायण, वेद, बाइबिल, गुरुग्रंथ और अन्य कई धर्मों के ग्रंथों की शिक्षा भी देता है। दारुल उलूम के बारे में इस जानकारी से अधिकांश लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन हर साल यहां से पास होकर ऐसे स्पेशल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों की तादाद करीब 300 है। इनमें 50 सीटें हिंदू धर्म के अध्ययन के लिए होती हैं। यहां छात्र मौलवी की डिग्री के बाद स्पेशल कोर्स चुन सकते हैं दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी बताते हैं कि यहां छात्र मौलवी की डिग्री के बाद स्पेशल कोर्स चुन सकते हैं। यहां शिक्षा के 34 विभाग हैं, 4 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हर साल अध्ययन करते हैं। उस्मानी बताते हैं कि 24 साल पहले देवबंद की कार्यकारी समिति ने यह स्पेशल कोर्स चलाने का फैसला किया था। इसके त...