Skip to main content

देश में 1976 के बाद अगस्त में हुई सबसे ज्यादा बारिश, 44 साल का रिकाॅर्ड टूटा

देश में अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बारिश का 44 साल का रिकाॅर्ड टूट गया है। इससे पहले अगस्त महीने के दौरान 1976 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, “एक से 28 अगस्त तक देशभर में 296.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि अगस्त में औसत बारिश 237.2 मिमी है। यानी देश में इस महीने में औसत से 25% ज्यादा बारिश हाे चुकी है।"

इससे पहले 1976 में अगस्त महीने में औसत से 28.4% ज्यादा बारिश हुई थी। 1901 से लेकर 2020 के दौरान अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश 1926 में हुई थी, तब औसत से 33% ज्यादा बारिश दर्ज हुई। जुलाई के दौरान औसत से 10% कम बारिश हुई थी। आईएमडी ने बताया कि एक जून से लेकर 28 अगस्त तक देशभर में 749.6 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान औसत बारिश 689.4 मिमी है। यानी औसत से 9% ज्यादा बारिश हुई है।

पूर्वानुमान सही साबित हुआ

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, सितंबर में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने शुक्रवार काे कहा, “मानसून के संबंध में अब तक का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है और देशभर में मानसून का वितरण बेहतर तथा एक समान है।

अगस्त में औसत से ज्यादा या कम बारिश

क्षेत्र कितना ज्यादा या कम?
मध्य भारत 57% ज्यादा
पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत 18% ज्यादा
दक्षिण भारत 42% ज्यादा
उत्तर-पश्चिम भारत 1% ज्यादा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश 25% कम

(नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और लदाख 20% कम)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फोटो ओडिशा के कोरधा की है। यहां भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और आवासीय इलाकों में बाढ़ आ गई है।


https://ift.tt/2G9dNmH

Comments

Popular Posts

कश्मीर में घुसपैठ के नए रास्ते ढूंढ रहे हैं आतंकी, पहली बार द्रास में नियंत्रण रेखा पर मिले लॉन्च पैड, इंटेलिजेंस के मुताबिक 4 आतंकी यहां से घुसपैठ कर चुके हैं

पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद आतंकवादी भारत में घुसपैठ के नए रूट्स ढूंढ रहे हैं। सुरक्षाबलों की ताजा इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंफिलट्रेशन रूट्स ढूंढने के अलावा लॉन्च पैड पर मौजूद आतंकियों की संख्या में कमी आई है। भास्कर के पास इंटेलिजेंस की वो रिपोर्ट हाथ लगी है जिसमें आतंकी घुसपैठ और लॉन्च पैड से जुड़ी पूरी जानकारी है। अप्रैल 2020 में 465 आतंकी जम्मू कश्मीर के अलग-अलग सेक्टर से सटी सरहदों के उस पार मौजूद थे। जबकि मई में इनकी संख्या 9 फीसदीघटकर 428 हो गई है।पिछले साल मई में यहसंख्या 439 थी, यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल घुसपैठ की फिराक में मौजूद आतंकी कम हुए हैं। द्रास सेक्टर का दोमेल आतंकवादियों के नए लॉन्च पैड के तौर पर सामने आया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 16 आतंकी पीओके से दोमेल में घुसपैठ की प्लानिंग कर रहे थे। इनपुट के मुताबिक, 4 आतंकी घुसपैठ कर भी चुके हैं। इंटेलिजेंस के मुताबिकपीओके से दोमेल में चार आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। कश्मीर इलाके में केरन, तंगधार और माच्छिल सेक्टर और जम्मू के पुंछ, भिंबर गली और कृष्ण...