Skip to main content

इस दशक में महिला खिलाड़ियों का दबदबा, 10 साल में ओलिंपिक के 50% मेडल जीते

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर शनिवार को अवाॅर्ड दिए जाएंगे। कोरोना के कारण अवॉर्ड पहली बार ऑनलाइन दिए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव विनेश फोगाट इसमें शामिल नहीं होंगी। 74 अवॉर्डी में से 60 शामिल होंगे। सबसे बड़े खेल रत्न अवॉर्ड के इस बार 5 में से 3 अवाॅर्ड महिला खिलाड़ियों को दिए जाने हैं।

यह संयोग नहीं, बल्कि मौजूदा दशक में महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का नतीजा है। 2010 के पहले ओलिंपिक में सिर्फ एक महिला खिलाड़ी ने मेडल जीता था। इसके बाद 10 साल में भारत ने जितने ओलिंपिक मेडल जीते, उसमें से आधे महिला खिलाड़ियों को मिले हैं।

सानिया ने 5 ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा किया

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 5 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते। वे इस दौरान डबल्स की रैंकिंग में नंबर-1 पर भी पहुंचीं।

इस बार की खेल रत्न

  • विनेश फोगाट को 2014, 2018 काॅमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड। दोनों गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं थीं।
  • रानी रामपाल की कप्तानी में महिला हाॅकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल किया। 226 मैच में 112 गोल कर चुकी हैं।
  • मणिका बत्रा ने 2018 काॅमनवेल्थ गेम्स के टेबल टेनिस में दो गोल्ड सहित चार मेडल जीते थे।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
10 साल में भारत ने जितने ओलिंपिक मेडल जीते, उसमें से आधे महिला खिलाड़ियों को मिले हैं।  


https://ift.tt/32tQZp2

Comments

Popular Posts

कश्मीर में घुसपैठ के नए रास्ते ढूंढ रहे हैं आतंकी, पहली बार द्रास में नियंत्रण रेखा पर मिले लॉन्च पैड, इंटेलिजेंस के मुताबिक 4 आतंकी यहां से घुसपैठ कर चुके हैं

पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद आतंकवादी भारत में घुसपैठ के नए रूट्स ढूंढ रहे हैं। सुरक्षाबलों की ताजा इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंफिलट्रेशन रूट्स ढूंढने के अलावा लॉन्च पैड पर मौजूद आतंकियों की संख्या में कमी आई है। भास्कर के पास इंटेलिजेंस की वो रिपोर्ट हाथ लगी है जिसमें आतंकी घुसपैठ और लॉन्च पैड से जुड़ी पूरी जानकारी है। अप्रैल 2020 में 465 आतंकी जम्मू कश्मीर के अलग-अलग सेक्टर से सटी सरहदों के उस पार मौजूद थे। जबकि मई में इनकी संख्या 9 फीसदीघटकर 428 हो गई है।पिछले साल मई में यहसंख्या 439 थी, यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल घुसपैठ की फिराक में मौजूद आतंकी कम हुए हैं। द्रास सेक्टर का दोमेल आतंकवादियों के नए लॉन्च पैड के तौर पर सामने आया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन के 16 आतंकी पीओके से दोमेल में घुसपैठ की प्लानिंग कर रहे थे। इनपुट के मुताबिक, 4 आतंकी घुसपैठ कर भी चुके हैं। इंटेलिजेंस के मुताबिकपीओके से दोमेल में चार आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। कश्मीर इलाके में केरन, तंगधार और माच्छिल सेक्टर और जम्मू के पुंछ, भिंबर गली और कृष्ण...