Skip to main content

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, भोपाल और जयपुर में छाया घना कोहरा; पंजाब में येलो अलर्ट जारी

देश में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। उत्तर में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर री है। इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फीले तूफान की संभावना बढ़ गई है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ गई है और कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई है। इन राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा भी पड़ रहा है। कोहरे के कारण श्रीनगर और जम्मू से विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दक्षिण भारत के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण के राज्यों में 13 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रह सकता है।

हिमाचल: झाड़ू से हटानी पड़ रही रनवे पर जमी बर्फ

तस्वीर लेह एयरपोर्ट के एप्रन (जहां हवाई जहाज खड़े किए जाते हैं) की है। यहां अत्याधुनिक मशीनों की जगह झाड़ू से बर्फ हटाई जा रही है। इस पर एयरपोर्ट डायरेक्टर मलकीत सिंह का कहना है कि सिर्फ एप्रन में ही मैनुअली बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। रनवे का जिम्मा वायुसेना के पास है और उनके पास बर्फ हटाने की अत्याधुनिक मशीनें हैं। उन्होंने कहा कि मैनुअली बर्फ हटाने से संचालन में बाधा नहीं आती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट के लिए बर्फ हटाने के उपकरणों का प्रस्ताव पाइपलाइन में है, इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। मौजूदा समय में यहां हर रोज 8 फ्लाइट आ-जा रही है।

रनवे का जिम्मा वायुसेना के पास है और उनके पास बर्फ हटाने की मशीनें हैं, लेकिन मैनुअली बर्फ हटाने से संचालन में बाधा नहीं आती है।

राजस्थान में सर्दी से बिल्कुल राहत नहीं, ठिठुरन के साथ गलन भी बढ़ी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में रात का पारा भले ही सामान्य से ज्यादा हो लेकिन ठंड से जरा भी राहत नहीं है। रात से ज्यादा सर्द दिन हैं। दिनभर गलन और ठिठुरन है। लगातार दूसरे दिन कई शहरों में रात और दिन का पारा लगभग बराबर रहा।

जयपुर में शाम 5:50 बजे : घने कोहरे के के कारण रात जैसा लगने लगा।

कोटा-अजमेर में तो रात-दिन के पारे में सिर्फ 2 डिग्री आ अंतर रहा। कोटा में न्यूनतम 15.6 व अधिकतम 17.6 डिग्री, जबकि अजमेर में रात का 13.3 डिग्री और दिन का 15.0 डिग्री रहा। प्रदेश के एक दर्जन स्थानों पर रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा। माउंट आबू में रात का पारा 0.5 डिग्री रहा।

श्रीगंगानगर में तापमान कम होने के चलते सुबह औस जम गई।

MP: मावठे से फिर कांपा भोपाल दिनभर फुहारें, 9 साल का रिकॉर्ड टूटा

भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 27 जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। राजधानी में बारिश से दिन का पारा 6.7 डिग्री लुढ़ककर 20.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं, राजधानी में रात के तापमान का नौ साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। रात का तापमान सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में इससे पहले 2012 में 1 जनवरी को रात का तापमान 18.0 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक भोपाल में रविवार दोपहर बाद मावठे से राहत मिल सकती है।

भोपाल के कोलार रोड पर देर रात हुई बारिश।

पंजाब: जनवरी में मानसून जैसा हाल इस हफ्ते पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी

पंजाब में 13 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। रात का पारा गिरेगा। 11 से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका अर्थ है कि जिन लोगों ने घर से निकलना है, वे मौसम के मद्देनजर पूरी तैयारी कर चलें। शनिवार को शीतलहर से मौसम में ठंडक रही। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा से ठिठुरन बढ़ेगी। अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहने के आसार हैं। 2 दिन धुंध के बाद मौसम खराब रहेगा।

पंजाब के होशियारपुर में सुबह देर तक कोहरा छाया रहा।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर और हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में रहने वालों का जीवन कठिन हो गया है।


https://ift.tt/39gy04R

Comments

Popular Posts

कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी बसपा; भाजपा विधायक की याचिका पर भी होगी सुनवाई

बहुजन समाज पार्टी बुधवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर करेगी। इसके साथ ही भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। जिसमें उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनकी याचिका को खारिज करने और बसपा के विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ अपील की है। मामले की सुनवाई जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ करेगी। कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष मामले में 24 जुलाई को ही आदेश पारित करते हुए याचिका खारिज कर दी गई थी, लिहाजा उसके कोई मायने नहीं। भाजपा नई याचिका दायर सकती है। अब मदन दिलावर द्वारा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा याचिका को खारिज करने के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी गई है। साथ ही बसपा के 6 विधायकों के विलय के खिलाफ भी फिर से याचिका लगाई गई है। बसपा राष्ट्रीय पार्टी, अध्यक्ष की सहमति के बिना विलय संभव नहीं बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि पार्टी महासचिव ने व्हिप जारी किया हुआ है, जिसमें कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के आदेश हैं। अगर फ्लोर टेस्ट मैं व्हिप का उ...

सेठ ने फ्लाइट से वापस बुलवाया था, दूसरी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हो गया तो भगा दिया, तीन दिन स्टेशन पर भूखे पड़े रहे

सेठ को काम शुरू करना था तो उन्होंने हमें फ्लाइट से मेंगलुरू बुलवाया था। वहां पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब दूसरी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है, इसलिए तुम्हारी जरूरत नहीं। हमने वापस जाने के लिए किराया देने का कहा तो बोले, तुम्हें पहले ही फ्लाइट से बुलवाया है, मेरा काफी पैसा खर्च हो गया। अब जाने का किराया नहीं दे सकता। अपने हिसाब से निकल जाओ। इसके बाद हम बड़ी मुश्किल से मुंबई तक आए। मुंबई स्टेशन पर तीन दिन तक पड़े रहे क्योंकि वापस जाने का किराया ही नहीं था। दो दिन से खाना नहीं खाया था। कृष्णकांत धुरिया नाम के ऑटो चालक ने खाना खिलवाया। उन्हीं के मोबाइल पर रिश्तेदार से पांच सौ रुपए डलवाए, तब कहीं जाकर गोरखपुर के लिए निकल पा रहे हैं। यह दास्तां गोरखपुर से मेंगलुरू गए उन आठ मजदूरों की है, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर तीन दिनों तक फंसे रहे। तीन दिन भूखे थे। इन लोगों का हाल देखकर ऑटो चालक कृष्णकांत ने बात की और इन्हें तिलक नगर में शिव भोजन में खिलाने ले गया। वहां 5 रुपए में खाना मिलता है। वहां 5 रुपए में इन लोगों को एक की बजाए दो-दो प्लेट खाना दिया गया। फिर कुशीनगर ट्रेन से ये ...